C* सर्जरी कराना पड़ा महंगा! एयरलाइन ने महिला को एयरपोर्ट से लौटाया, कहा-‘आप फ्लाइट में नहीं बैठ सकतीं...’

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 07:08 PM (IST)

Washington: अमेरिका में एक महिला को कॉस्मेटिक (Cosmetic) सर्जरी कराना इतना महंगा पड़ गया कि वह एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दी गई। मामला फ्लोरिडा के मियामी इंटरनेशनल एअरपोर्ट  का है, जहां स्पिरिट एअरलाइंस  ने महिला को बोर्डिंग की इजाजत नहीं दी। महिला का नाम शतारिया बैंक्स बताया जा रहा है। उसने हाल ही में ह्यूस्टन से मियामी जाकर कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद डॉक्टर ने उसे ट्रैवल करने के लिए मेडिकल फिट सर्टिफिकेट भी दिया था।

 

सर्जरी के बाद शतारिया ह्यूस्टन लौटने के लिए मियामी एअरपोर्ट पहुंची। उसने मेडिकल क्लीयरेंस दिखाया और पूरी तैयारी के साथ फ्लाइट पकड़ने आई थी, लेकिन  स्पिरिट एयरलाइंस  ने उसे रोक दिया। एयरलाइन के स्टाफ ने मेडिकल सलाहकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि महिला को इस हालत में यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि इससे उसकी सेहत को खतरा हो सकता है। महिला ने खूब गुहार लगाई कि उसके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेट है, वह पूरी तरह ठीक है और आराम से सफर कर सकती है, लेकिन एअरलाइन ने एक न सुनी। उसे घर वापस जाने नहीं दिया गया।

 

हालांकि स्पिरिट एयरलाइंस ने महिला को टिकट का पूरा रिफंड दे दिया है। शतारिया का कहना है कि वह पहले ही डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही यात्रा कर रही थी। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि उसे इस फैसले से मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है। स्पिरिट एअरलाइंस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। अगर मेडिकल टीम किसी यात्री को यात्रा के दौरान संभावित खतरे की स्थिति में पाती है तो उसे फ्लाइट में चढ़ने की इजाजत नहीं दी जाती। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News