अमरीका में मैराथन दौड़ दौरान महिला ने की फायरिंग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 10:48 AM (IST)

 वॉशिंगटनः  हाल के दिनों में अमरीका में कई गोलीबारी की घटनाएं देखने को मिली हैं। इन घटनाओं में कई लोगों की जान भी जा चुकी है । ताजा मामला रविवार का है जब कैलिफोर्निया राज्य के सैन डियागो में आयोजित वार्षिक मैराथन दौड़ दौरान एक संदिग्ध महिला ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके चलते अफरा- तफरी मच गई और लोग घबरा कर इधर-उधर भागने लगे । इस दौड़ में करीब 4900 लोग शामिल हुए ।

PunjabKesari

इसके बाद पुलिस ने  जवाबी कार्रवाई की और महिला शूटर को गिरफ्तार कर लिया। सैन डियागो पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि  फिलहाल किसी बात का खतरा नहीं है ।पुलिस ने बताया कि शूटर को गिरफ्तार करने के बाद मैराथन दौड़ फिर से शुरू हो गई । बताया जा रहा है कि संदिग्ध शूटर ने मैराथन दौड़ की फिनिशिंग लाइन के नजदीक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग हिस्सा लेने पहुंचे थे।फिलहाल इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। अभी तक गोलीबारी की वजह   भी पता नहीं चली है। पुलिस मामले की जांच  कर रही है। अमेरिका में गोलीबारी की यह ताजी घटना है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News