नेतन्याहू अचानक पहुंचे गाजा, बोले- "अब खत्म होगा हमास का राज " हर बंधक की रिहाई पर मिलेगा 50 लाख डॉलर ईनाम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 04:22 PM (IST)

 International Desk: इजरायल और हमास के बीच जंग के बीच मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा का अप्रत्याशित दौरा किया। उनके साथ इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख भी मौजूद थे। इस दौरान नेतन्याहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गाजा में अब हमास का शासन कभी नहीं होगा। उन्होंने इजरायलियों की सुरक्षा और गाजा में बंधक बनाए गए नागरिकों की रिहाई को लेकर बड़ा ऐलान किया। हमास गाजा पर अब कभी शासन नहीं करेगा। हमने उनकी सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह खत्म कर दिया है।" उन्होंने आगे कहा कि जो कोई भी हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाएगा, वह अपनी मौत का रास्ता खुद चुनेगा। उन्होंने हमास के खिलाफ इजरायल के दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा कि इजरायल हर बंधक को छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।  

PunjabKesari
 
गाजा में लापता 101 इजरायली बंधकों की वापसी को लेकर नेतन्याहू ने 50 लाख डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपए) के इनाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो भी किसी बंधक को छुड़ाकर वापस लाएगा, उसे सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,हम हर बंधक को वापस लाएंगे। चुनाव आपका है, लेकिन नतीजा वही होगा।" नेतन्याहू का गाजा दौरा इजरायली सेना के जमीनी ऑपरेशन की समीक्षा करने के लिए था। इजरायल ने 2023 में हमास के हमले के बाद गाजा पर सबसे बड़ा हमला किया है।

PunjabKesari

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक इस युद्ध में करीब 44,000 लोग मारे गए हैं और 1 लाख से अधिक घायल हुए हैं। वहीं, हमास के शुरुआती हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसे इजरायल के इतिहास का सबसे खूनी हमला माना जा रहा है।  
 इजरायल ने हमास के खिलाफ बड़े स्तर पर सैन्य अभियान चलाया है। इस दौरान उसने हमास के कई शीर्ष नेताओं को मार गिराया है। इजरायल ने हमास को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है, जिसे पश्चिमी देशों का समर्थन भी प्राप्त है। वहीं, हमास को लेबनान के हिज़बुल्लाह और ईरान से लगातार समर्थन मिलता रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News