WHO का ऐलान जिका के चलते आेलंपिक खेलों के स्थान में नहीं होगा बदलाव

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2016 - 04:03 PM (IST)

जिनीवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिका वायरस को लेकर डाक्टरों और वैज्ञानिकों के समुदायों द्वारा की गई मांग को अस्वीकार करते हुए रियो डि जिनेरो में होने वाले आगामी आेलंपिक खेलों के स्थान या समय में किसी प्रकार के बदलाव से इंकार कर दिया है ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल देर रात एक बयान में इस बात को रेखांकित किया है । इससे एक दिन पूर्व अंतरर्राष्ट्रीय डाक्टरों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के 150 सदस्यों के एक समूह ने एक खुला पत्र लिखकर आशंका जताई  थी कि खेलों के लिए 5 लाख लोग आएंगे।

इससे इस वायरस के अधिक तेजी से दुनियाभर में फैलने की आशंका है ।  इस संबंधी डब्ल्यू.एच.आे. का कहना है कि आेलंपिक को अन्य जगह पर स्थानांतरित करने से जिका के फैलाव पर कोई बड़ा असर नहीं होगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News