स्वास्थ्य सेवा विधेयक को लेकर ट्रंप उठाएंगे ये कदम

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 12:52 PM (IST)

वाशिंगटन: व्हाइट हाऊस ने पिछले सप्ताह स्वास्थ्य सेवा विधेयक से जुड़े मतदान के विफल होने के बाद इसके संबंध में कांग्रेस की आेर से नए प्रयास किए जाने की मांग को तेज करते हुए सुझाव दिया है कि सीनेटर जरूरत पड़ने पर अपनी गर्मियों की सभी छुट्टियों को रद्द करें ताकि विधेयक को पारित किया जा सके।

सहयोगियों ने कल कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले दिनों में आेबामाकेयर के कानून के तहत आने वाले बीमाकर्ताओं के भुगतान को बंद करने वाले हैं ताकि आेबामाकेयर बर्बाद हो सके और सीनेट कदम उठाने के लिए मजबूर हो सके। व्हाइट हाऊस के सलाहकार केलयाने कोनवे ने कहा,राष्ट्रपति उन लोगों को स्वीकार नहीं करेंगे, जो कहते हैं अब आगे बढ़ने का समय आ गया। इन शब्दों का इस्तेमाल सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कनल ने शुक्रवार सुबह रिपब्लिकन सदस्यों का प्रस्ताव गिर जाने के बाद किया था। वहीं ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा,रिपब्लिकन सीनेटरों, उम्मीद मत छोड़ो। दुनिया देख रही है।(आेबामाकेयर)निरस्त करो और बदलो। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News