रिपोटर्र को धमकी देने वाला व्हाइट हाउस का उप प्रेस सचिव निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 09:46 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव टी जे डुकलो को महिला पत्रकार पामेरी के निजी जीवन की जांच कराने एवं उसे मारने की धमकी देने पर एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि कथित तौर पर एक महिला रिपोटर्र को धमकी देने के बाद राष्ट्रपति जो बिडेन के उप प्रेस सचिव को बिना वेतन के एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा जब वह काम वापस लौटते है, तो उन्हें अब पोलितिको के किसी भी पत्रकार के साथ काम नहीं करने दिया जाएगा। यह भी माना जा रहा है कि यह पहला शख्स है जो राष्ट्रपति के निर्धारित मानकों के अनुसार काम नहीं कर रहा है।'' उन्होंने कहा कि श्री डकलो ने व्यक्तिगत तौर पर सुश्री पामेरी से अपने व्यवहार के लिए माफी माफी मांगी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News