जब हाइवे पर दौड़ने लगा प्लेन, 165 KM तक भरा फर्राटा, देखकर भौचक रह गए लोग

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 06:05 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में पहली बार एक सेवामुक्त बोइंग 737 विमान को बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सड़क मार्ग से कराची से हैदराबाद ले जाया गया। 

बंद हो चुकी निजी विमान कंपनी ‘शाहीन एयरवेज' द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान सड़क मार्ग से 165 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद सेवामुक्त हो गया है और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के ‘हैंगर' पर पहुंच गया है। 

सीएए के एक प्रवक्ता ने कहा, "पाकिस्तान में यह पहली बार है कि किसी विमान को विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रेलर पर दूसरी जगह ले जाया गया है।" उन्होंने कहा कि विमान का उपयोग हैदराबाद में नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान (सीएटीआई) में प्रशिक्षण कार्यों के लिए किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News