इजरायल की ईरान को अंतिम चेतावनीः जंग अभी खत्म नहीं हुई, दुश्मन ने सिर्फ ट्रेलर देखा...पिक्चर अभी बाकी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 11:58 AM (IST)

International Desk: हाल ही में ईरान और इजरायल (Iran-Israel) के बीच सीधे युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वर्तमान में गाज़ा (Gaza) में हमास (Hamas) और लेबनान (Lebanon) में हिज़बुल्लाह (Hezbollah)  के साथ चल रहे संघर्ष के बीच, इजरायली सेना ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है। इजरायली सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने यह स्पष्ट किया है कि यदि ईरान ने पिछले हफ्ते तेहरान पर किए गए हमलों के जवाब में इजरायल के खिलाफ कोई कार्रवाई की, तो उसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं।  इजरायल ने ईरान को स्पष्ट  कहा कि जंग अभी खत्म नहीं हुई,   जो अब तक नहीं हुआ  ईरान अब वो देखेगा।

 

लेफ्टिनेंट जनरल हलेवी ने कहा, "अगर ईरान ने एक और मिसाइल हमला किया, तो हमें पता है कि ईरान तक कैसे पहुँचना है। इस बार हमारा जवाब अलग होगा। हम ऐसे हमलों को अंजाम देंगे जो पहले कभी नहीं हुए। हम उन ठिकानों पर भी हमला करेंगे, जिन्हें हमने पहले छोड़ दिया था।" उनका यह भी कहना था कि युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है और हम अभी भी इसके बीच में हैं। प्रकाश में आया है कि शनिवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमलों के जवाब में कुछ ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद ईरान की संभावित प्रतिक्रिया पर पूरे ध्यान से निगरानी रखी जा रही है। 

ये भी पढ़ेंः-इजरायल-हमास के बीच समझौते की कोशिश में अमेरिका, CIA चीफ बिल बर्न्स ने रखा नया प्रस्ताव

इस बीच, लेबनान के खियाम गांव के बाहरी इलाके में इजरायली टैंकों की बढ़ती गतिविधि देखी जा रही है। यह हमले पिछले महीने ईरान समर्थित हिज़बुल्लाह के खिलाफ शुरू किए गए जमीनी अभियान का अब तक का सबसे बड़ा आक्रमण है। हिज़बुल्लाह ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में उप-प्रमुख नईम कासिम को समूह का नया प्रमुख चुना है। यह जानकारी महत्वपूर्ण है क्योंकि नसरल्लाह की हालिया मौत पिछले महीने दक्षिणी बेरूत में इजरायली हमले के दौरान हुई थी। 

Also read:-कनाडा के 100 से ज्यादा कॉलेज भारतीय छात्रों के भरोसे, Indian students पर टिकी देश की 20% अर्थव्यवस्था

इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने नईम कासिम के संदर्भ में कहा है कि वह केवल कुछ समय के मेहमान हैं और उनकी खाल उधड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए हिब्रू में सोशल मीडिया पर लिखा कि "उसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।" इस स्थिति में जितनी जल्दी संभव हो, सेना की रणनीतियाँ स्पष्ट हो सकती हैं, क्योंकि दोनों देशों के बीच तनाव और भी गहरा होता जा रहा है। इस अप्रत्याशित विकास ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, और संभावना जताई जा रही है कि भविष्य में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News