दक्षिण कोरिया में पहली बार दुर्लभ प्रजाति के दैत्याकार पांडा ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म (Photos)
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 10:47 AM (IST)

सियोलः दक्षिण कोरिया के एक थीम पार्क में पांडा की एक दुर्लभ प्रजाति ‘दैत्याकार पांडा' ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। पार्क के संचालक ‘सैमसंग सी एंड टी रिजॉर्ट ग्रुप' के निदेशक ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि ‘ऐ बाओ' (पांडा) ने गत शुक्रवार को सियोल के पास एवरलैंड थीम पार्क में दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।
WATCH: Chinese giant panda gives birth to a healthy female cub at a South Korean zoo https://t.co/de28bAyTAE pic.twitter.com/XrGbbnUPZL
— Reuters Asia (@ReutersAsia) July 22, 2020
यह पहली बार है कि जब दक्षिण कोरिया में किसी पांडा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। पांडा और उसके बच्चे दोनों स्वस्थ हैं।दशकों से जंगल में संरक्षण के प्रयासों और अध्ययन के जरिए ‘दैत्याकार पांडा' प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने की कोशिश की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप इन पांडा की आबादी एक हजार से बढ़कर 1,800 से अधिक हो गई है।
जंगल में रहने वाले इस ‘ दैत्याकार पांडा' करीब 15 वर्ष तक जीवित रह पाते हैं, लेकिन कैद में रखे गए पांडा 38 वर्ष तक जीवित रहे हैं। ‘ऐ बाओ' और उसके नर साथी ‘ले बाओ' दोनों एक ही प्रजाति के हैं। इन्हें 2016 में चीन से यहां लाया गया। ‘ऐ बाओ' ने 2020 में शावक ‘फू बाओ' (मादा) को जन्म दिया था।