ब्राजील में जीका के तेजी से फैलने के प्रति चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2016 - 08:54 AM (IST)

रियो दी जेनेरियो (ब्राजील):विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की महानिदेशक मार्गरेट चान ने चेतावनी दी है कि ब्राजील में मच्छर जनित वायरस जीका के तेजी से फैलने की आशंका है । चान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन कहा‘‘हालात बदतर हो सकते हैं इससे पहले कि उसे ठीक किया जाए। ब्राजील के अन्य हिस्सों में माइक्रोसेफेली के मामले सामने आने पर हैरान होने की जरूरत नहीं है । अभी जीका का प्रकोप देश के पूर्वोत्तर भाग में केंद्रित है ।‘‘  

उन्होंने जीका वायरस की स्थिति और उससे निपटने के तरीकों का मूल्यांकन करने के लिए दो दिवसीय ब्राजील दौरे के बाद यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है । ब्राजील में माइक्रोसेफेली के 4100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 580 से ज्यादा की पुष्टि हो चुकी है । ब्राजील के बाद कोलंबिया में जीका के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News