Dubai घूमने का है प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर, रद्द हो रहे भारतीयों के वीजा... जानें वजह
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 04:16 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हाल ही में अपने वीजा नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जिनका असर भारतीय पर्यटकों पर पड़ रहा है। अब दुबई जाने के लिए वीजा प्राप्त करना पहले जितना आसान नहीं रह गया है। पहले लगभग 99 प्रतिशत वीजा आवेदन स्वीकार कर लिए जाते थे, लेकिन अब यह दर घटकर काफी कम हो गई है। अब वीजा आवेदन खारिज होने की दर में भी भारी बढ़ोतरी हुई है।
वीजा रिजेक्शन दर में बढ़ोतरी
पहले जहां वीजा खारिज होने की दर केवल 1-2 प्रतिशत होती थी, वहीं अब यह रोजाना 5-6 प्रतिशत तक पहुंच गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब हर 100 वीजा आवेदन में से 5-6 वीजा आवेदन खारिज हो रहे हैं। इसके कारण पर्यटकों को ना केवल वीजा शुल्क का नुकसान हो रहा है, बल्कि वे जिनकी उड़ान और होटल की बुकिंग पहले से कर चुके थे, उन्हें भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
क्या हैं नए वीजा नियम?
यूएई ने पर्यटक वीजा आवेदन के लिए कई नए नियम लागू किए हैं। इसके मुताबिक, अब यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। पहले यह दस्तावेज हवाई अड्डे पर अधिकारियों द्वारा देखे जाते थे। इसके अलावा, पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण देना होगा। यदि वे अपने परिवार या दोस्तों के साथ ठहरने जा रहे हैं, तो उन्हें अपने मेज़बान से ठहरने का प्रमाण-पत्र भी दिखाना पड़ेगा। साथ ही, पर्यटकों से यह उम्मीद की जाती है कि उनके पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे हों। इसके लिए उन्हें बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर भी दिखाना होगा।
पर्यटकों की बढ़ती संख्या
बता दें कि हर साल लाखों भारतीय पर्यटक दुबई घूमने जाते हैं। 2023 में 60 लाख से अधिक भारतीय पर्यटक दुबई गए थे। हालांकि, नए नियमों के कारण कई यात्री अनजान हैं और इसका असर उनके वीजा आवेदन पर भी पड़ रहा है। अब तक, अच्छे से तैयार किए गए वीजा आवेदन भी यूएई अधिकारियों द्वारा खारिज किए जा रहे हैं।
