VIDEO: हमास आतंकियों ने बच्चों को भी नहीं बख्शा, 40 को उतारा मौत के घाट, कईयों के सिर किए कलम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 01:53 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज पांचवां दिन है। 7 अक्टूबर की सुबह इजराइल पर हमास आतंकियों ने पांच हजार रॉकेटों के साथ हमला कर दिया। हमला इतनी तेजी से हुआ जब तक इजराइल समझ पाता तब तक हमास आतंकी इजराइल में प्रवेश कर चुके थे। इसके बाद इन आतंकियों को जो कुछ भी दिखा उसकी हत्या करने लगे। चार दिनों बाद इनकी बर्बरता सामने आ रही है। पहले इन आतंकियों ने एक म्यूजिक फेस्टिव में करीब 250 लोगों को गोलियों से भून डाला। वहीं, हमास आतंकियों ने इजराइल के करीब 40 से अधिक बच्चों की गला काट कर हत्या कर दी।

40 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया
आई24 न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार, हमास के आतंकियों ने इजराइल बॉर्डर के पास कफर अजा गांव के घरों में 40 छोटे बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने इनमें से कुछ बच्चों के सिर को घड़ से अलग कर दिया था। वहीं, हमास के आतंकियों ने कुछ लोगों को सोते हुए उनके बिस्तरों में मार डाला। इस गांव पर हमास ने दो दिनों तक कब्जा कर रखा था। इसके अलावा हमास के आतंकियों ने जानवरों को भी नहीं बख्शा। आतंकियों ने कई जगहों पर कुत्तों और दूसरे जानवरों को गोलियां मारीं। इजराइल ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें हमास के आतंकी कुत्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसातें हुए नजर आ रहे हैं।
We wish we didn’t have to share these videos, but we can’t stop.
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 10, 2023
We need you all to know.
They burned down houses with people in them.
Shot and murdered dogs for no reason.
This is Hamas.
This is ISIS. pic.twitter.com/gKDCBGOMa3
इजराइल ने हमास आतंकियों की इस बर्बरता को एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा- हम इस वीडियो का साझा नहीं करना चाहते थे लेकिन अपने आपको रोक न पाए। दुनिया को यह जानना बहुत जरूरी है कि कैसे हमास आतंकियों ने जिंदा लोगों को घर में कैद कर आग लगा दी। बिना किसी कारण के कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमास है। ये आईएसआईएस है। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे एक आतंकी ने फ्रिज से कोल्ड्रिंग निकाली और घर से बाहर निकलते समय आग लगा दी।

मृतकों की संख्या बढ़कर 1830 हुई
इजरायल पर हमास चरमपंथियों के हमले के बाद इजरायली सेना ने जवाबी कारर्वाई करते हुए गाजा पट्टी पर जबर्दस्त हमला किया है। हमले में दोनों पक्षों के 1830 लोगों की जान जा चुकी है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाजा पट्टी के 830 लोगों की मौत हो गई है और 4250 लोग घायल हो गए हैं। हमास के हमले में 1000 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत की रिपोर्ट सामने आ रही है। इस बीच इजराइल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार ने बताया कि हमास द्वारा शनिवार को देश पर अचानक हमला किए जाने के बाद से इजराइल में कम से कम 1,008 लोग मारे गए हैं। युद्ध में दोनों पक्षों के करीब 1830 से ज्यादा लोगों की मारे जाने की रिपोर्ट प्राप्त हो रही हैं।

