वेनेजुएलाः पुलिस के हैलीकॉप्टर से सुप्रीम कोर्ट पर आतंकी हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 02:55 PM (IST)

वेनेजुएलाः पुलिस के एक हेलिकॉप्टर ने वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट के ऊपर ग्रनेड फेंककर हमला किया। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। स्टेट टीवी से बात करते हुए मादुरो ने कहा कि सुरक्षाबल इस हमले में शामिल लोगों की तलाश में जुटे हैं। मालूम हो कि वेनेजुएला में पिछले 3 महीने से राष्ट्रपति मादुरो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उनकी अपनी सरकार में भी कई लोग उनका विरोध कर रहे हैं। अप्रैल से चल रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई है। 

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर अपलोड किए गएवीडियो में एक हैलीकॉप्टर राजधानी काराकस में इमारतों के काफी करीब से उड़ता दिख रहा है और पीछे से जोरदार धमाकों की आवाज आ रही है। खबरों के मुताबिक, कोर्ट के ऊपर जो ग्रेनेड फैंका गया उसमें विस्फोट नहीं हुआ। मादुरो ने बताया कि यही हैलीकॉप्टर आंतरिक मंत्रालय की इमारत के ऊपर भी उड़ान भरता नजर आया था।PunjabKesariसरकार का कहना है कि ऑस्कर पेरेज नाम के एक सैनिक अधिकारी ने हैलीकॉप्टर को अपने कब्जे में किया और फिर उसे शहर के ऊपर उड़ाने लगा। वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट मादुरो सरकार की समर्थक है। मादुरो के विरोधी कोर्ट से काफी नफरत करते हैं और यह पिछले कुछ समय से विरोधियों के निशाने पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News