अमेरिकी प्रतिबंध के खिलाफ वेनेजुएला में प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 10:50 AM (IST)

काराकासः अमेरिका के प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ वेनेजुएला की राजधानी काराकास तथा अन्य शहरों में शनिवार को लोग सड़कों पर उतरे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ नारेबाजी की। वेनेजुएला के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर और पोस्टर लिये हुए थे, जिस पर ‘नो मोर ट्रम्प' लिखा हुआ था। वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेलसी रोड्रिगुएज ने कहा,‘‘वे (अमेरिका) वेनेजुएला को शांति के पवित्र अधिकार से वंचित करना चाहते हैं, लेकिन हमलोग संघर्ष करेंगे।''

 

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाले वेनेजुएला के सेंट्रल बैंक तथा पीडीवीएसए तेल कंपनी पर प्रतिबंध लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर गत मंगलवार को हस्ताक्षर कर दिये। यह आदेश वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का समर्थन करने वालों के खिलाफ भी प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकृत करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News