वेनेजुएला बिजली संकट बरकरारः काम के घंटों में कटौती, स्कूली छुट्टियां बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 02:59 PM (IST)

 

काराकसः वेनेजुएला की सरकार ने देश में बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण काम के घंटों में कटौती करने और स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की। लचर बुनियादी ढांचे, बिजली ग्रिड में कम निवेश और खराब रख-रखाव के कारण देश में बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।

वेनेजुएला में पिछले महीने बिजली संकट रहा है और इसके अभी भी बने रहने की संभावना है। देश की संकटग्रस्त आर्थिक स्थिति, महंगाई दर और बिजली विभाग के करीब 25,000 योग्य व्यक्ति के देश से ‘प्रतिभा पलायन’ के कारण इस संकट का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है। रविवार को अधिकारियों ने स्वीकार किया कि हर जगह पर आपूर्ति के लिए पर्याप्त बिजली नहीं है।

संचार मंत्री जॉर्ज रॉड्रिग्स ने सरकारी टेलीविजन से कहा कि बिजली आपूर्ति में स्थिरता बनाए रखन के लक्ष्य से वेनेजुएला की सरकार ने स्कूली गतिविधियों को बंद करने और सार्वजनिक एवं निजी संस्थानों में दोपहर दो बजे तक का कार्यदिवस रखने का निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News