Rainbow Bridge Explosion: नियाग्रा फॉल्स के निकट वाहन में विस्फोट, दो लोगों की मौत, जांच में जुटी FBI

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 11:24 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका-कनाडा पुल की ओर अमेरिका से तेज गति से आ रहे एक वाहन के बुधवार को नियाग्रा फॉल्स चौकी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने और फिर उसमें विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ घंटे के लिए सीमा पार करने के कई मार्गों को बंद करना पड़ा। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि इसके आतंकवादी घटना होने के संकेत नहीं हैं। रेनबो ब्रिज पर हुई घटना के बारे में अभी काफी कुछ अस्पष्ट है।
PunjabKesari
घटना से सीमा के दोनों ओर चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि अमेरिका में ‘थैंक्स गिविंग' की छुट्टियां होने वाली हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दोनों को घटना के तुरंत बाद हालात की जानकारी दी गई। ट्रूडो ने संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस' में अपना संबोधन रोककर घटना की जानकारी ली और कहा कि अधिकारी ‘‘मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं''। इसके कुछ घंटे बाद न्यूयॉर्क की गवर्नर केथी होचुल और पश्चिमी न्यूयॉर्क के अमेरिकी अटॉर्नी ट्रिनी रोस ने लोगों में व्याप्त डर को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि जांच अभी शुरुआती दौर में हैं।
PunjabKesari
होचुल ने कहा, ‘‘इस वक्त प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में आतंकवादी गतिविधि के कोई संकेत नहीं हैं।'' रोस के साथ न्यूयॉर्क के बुफालो शहर में एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में एरी काउंटी के शेरिफ जॉन गार्सिया ने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं।'' घटना के संबंध में अमेरिकी सरकार द्वारा जारी फुटेज में कार एक गीली सड़क पर एक चौराहे से होकर गुजरती दिख रही है, जो मुख्य वाहन चौकी के ठीक पूर्व में अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा क्षेत्र में हवा में मध्यम ऊंचाई तक उछलती है और कलाबाजियां खाती दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News