ट्रंप की नई टैरिफ नीति से पहले इजराइल का बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:18 PM (IST)

International Desk: इजरायल ने अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क और कस्टम ड्यूटी खत्म करने का ऐलान किया है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)अपने व्यापारिक साझेदारों के लिए नई टैरिफ नीति की घोषणा करने वाले हैं। यह आदेश इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निर्देश पर वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मोट्रिच और अर्थव्यवस्था मंत्री नीर बारकात ने जारी किया।
अमेरिका इजरायल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और करीबी सहयोगी है। 2024 में अमेरिका को इजरायल से कुल 17.3 अरब डॉलर का सामान और 16.7 अरब डॉलर की सेवाएं निर्यात की गईं।इजरायल सरकार ने इस फैसले का आधार 1985 में अमेरिका के साथ हुआ मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) बताया है, जिसके तहत पहले ही 99% अमेरिकी वस्तुओं पर कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगती थी। अब यह छूट खाद्य और कृषि उत्पादों पर भी लागू होगी।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Benjamin Netanyahu) ने कहा कि यह फैसला बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और जीवन यापन की लागत कम करने के लिए लिया गया है। "अमेरिकी सामान पर कस्टम ड्यूटी हटाना मेरी सरकार की नीति का हिस्सा है, जो बीते एक दशक से बाजार को प्रतिस्पर्धा के लिए खोलने, अर्थव्यवस्था में विविधता लाने और महंगाई कम करने पर केंद्रित रही है। इससे न केवल अर्थव्यवस्था को फायदा होगा, बल्कि अमेरिका के साथ हमारे रणनीतिक रिश्ते भी और मजबूत होंगे," नेतन्याहू ने कहा। सरकार का कहना है कि आने वाले समय में और भी व्यापारिक बाधाओं को हटाया जाएगा ताकि अमेरिका के साथ इजरायल के विशेष संबंध और मजबूत हो सकें।