उजबेकिस्तान ने अफगानिस्तान  और तालिबान को  शांति वार्ता का भेजा न्योता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 03:42 PM (IST)

ताशकंदः उजबेकिस्तान ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान और तालिबान को  शांति वार्ता का न्योता भेजा है। उजबेकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने  कहा, "हमें उम्मीद है कि दोनों पक्षों में बातचीत के बाद संघर्ष विराम को अनिश्चित काल के लिए बढ़ाया जा सकता है। हम शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अफगानिस्तान और तालिबान के बीच सीधी वार्ता कराने के लिए उजबेकिस्तान की धरती पर हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।"

अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के मद्देनजर उजबेकिस्तान ने इस साल मार्च में अफगान शांति सम्मेलन का आयोजन किया था। लेकिन तालिबान ने इसमें भाग नहीं लिया था। उजबेकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि शांति प्रक्रिया के लिए उसने तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों के साथ संपर्क स्थापित किया है और बैठकें भी की हैं। उल्लेखनीय है कि अफगान सरकार की संघर्ष विराम घोषणा के बाद तालिबान ने भी बीते शुक्रवार को ईद को देखते हुए तीन दिन के संघर्ष विराम का एलान किया था। उसने हालांकि इसमें बाहरी फौज को छूट नहीं दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News