घाव पर वैसलीन लगाना सही नहीं, शोधकर्ताओं ने बताया नुकसान
punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 01:29 PM (IST)

लंदनः शोधकर्ताओं के मुताबिक किसी भी तरह के कट या घाव पर वैसलीन लगाना सही नहीं है। कई लोग मामूली चोट या घाव पर पेट्रोलियन जैली लगाते हैं और विशेषज्ञों का कहना है कि यह घावों पर पपड़ी बनने से रोकता है इसलिए ये घाव ज्यादा खुजली पैदा नहीं करते। पेट्रोलियम जेली जल्दी ठीक करती है लेकिन छोटे निशान छोड़ देती है।
एक अध्ययन में यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स ने बताया कि वैसलीन शरीर के 'नैचुरल प्लास्टर' बनने से रोकता है। नैचुरल प्लास्टर प्रोटीन की एक फिल्म होती है जो कि मनुष्यों के बाल से 50 गुना मोटी होती है। यह ई.कोली और स्टाफिलोकोकस ऑरियस समेत बैक्टीरिया को दूर रखती है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक इसकी कमी से त्वचा संबंधी संक्रमण का अधिक खतरा हो सकता है। लेकिन पेट्रोलियन जेली ब्लड और फिल्म को बनने के लिए जरूरी फिल्म के बीच रिएक्शन को रोकता है। यह बेहतर होगा कि कट को शरीर के खुद के प्रोटेक्टिव बैरियर के साथ हील होने के लिए छोड़ दिया जाए जो कि नैचुरल प्लास्टर की तरह काम करता है।
इसलिए कट लगने पर वैसलीन का इस्तेमाल न करें या जब कि यह बहुत जरूर न हो। अगर करना ही है तो कट को आधे घंटे ऐसे ही रहने दें ताकि फिल्म पूरी तरह बन जाए। इससे निष्कर्ष निकाला है कि वैसलीन का यूज करने की बजाए कुछ और यूज करना चाहिए जैसे कि एंटीसेप्टिक क्रीम। अगर आप फिर भी वैसलीन यूज करना चाहते हैं तो निशान झेलने पड़ सकते है।