अमरीका ने पाकिस्तान को आतंकी समूह खत्म करने की फिर दिलाई याद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 07:11 PM (IST)

इस्लामाबाद : अमरीका की एक शीर्ष अधिकारी ने पाकिस्तान की ताकतवर सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की और उन्हें देश में मौजूद सभी आतंकवादी समूहों को खत्म करने की इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता की याद दिलाई। दक्षिण और मध्य एशिया की प्रभारी उपमंत्री एलिस वेल्स ने इस हफ्ते इस्लामाबाद की यात्रा की थी। वह पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य और असैन्य नेतृत्व से मिली थीं। अपनी मुलाकात के दौरान उन्होंने परस्पर शांति , क्षेत्रीय सुरक्षा और दोनों के बीच सहयोग के मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया था।

जनरल बाजवा के अलावा उन्होंने वित्त मंत्री शमशाद अख्तर , विदेशी सचिव तेहमीना जंजुआ , चीफ ऑफ जनरल स्टाफ ले जनरल बिलाल अकबर और कारोबारी नेता तथा इस्लामाबाद में मौजूद अन्य मुल्कों के राजदूतों से भी मुलाकात की थी। एलिस ने पाकिस्तानी नेताओं को उनके देश में मौजूद सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की उनकी प्रतिबद्धता याद दिलाई। अमरीकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि एलिस ने पाकिस्तान की सरहद के अंदर मौजूद सभी आतंकवादी समूहों को खत्म करने की उसकी प्रतिबद्धता पर चर्चा की। साथ में , आर्थिक और व्यावसायिक रिश्तों के निर्माण की अपनी रुचि साझा की , जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News