अमरीका ने पुतिन के दामाद और अन्य करीबियों पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 11:46 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के 7 क़रीबियों और 17 वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों समेत कई कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है। इन सभी पर 'पूरी दुनिया में हानिकारक गतिविधियां चलाने' का आरोप लगाया गया है। अमरीका ने रूस के उच्च वर्ग से संबंधित 12 कंपनियों, सरकारी हथियार निर्यातक कंपनी और एक बैंक को भी प्रतिबंधित किया है। ताज़ा फ़ैसले में अमरीका ने जिन लोगों को प्रतिबंधित किया है, उनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बॉडीगार्ड, उनके दामाद, राष्ट्रपति के निकट सहयोगी और उनके नियंत्रण वाली कई कंपनियां शामिल हैं।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा है कि इन प्रतिबंधों का मतलब यह नहीं है कि अमरीका ने रूस से अपने रिश्ते ख़त्म कर लिए हैं। उन्होंने कहा,''आज ये जो प्रतिबंध लगाए हैं और साथ ही जो भी प्रशासनिक कदम उठाए गए गए हैं, उनमें कांग्रेस की मंजूरी का ध्यान रखा गया है। यह साबित करता है कि राष्ट्रपति की बात बिलकुल सही थी कि कोई भी रूस पर कठोर क़दम नहीं उठाता था " सारा सैंडर्स ने कहा, "हम रूसी सरकार के साथ सकारात्मक रिश्ता चाहते हैं लेकिन यह तभी हो सकेगा जब उनकी तरफ़ से भी व्यवहार में बदलाव आए। अमरीका की तरफ़ से लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में रूस ने भी कड़े क़दम उठाने की धमकी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News