ईरानी सेना के नये जनरल का हाल भी सुलेमानी जैसा होगा- ट्रंप

Thursday, Jan 23, 2020 - 09:33 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ईरान के मौजूदा शीर्ष कमांडर ने अमेरिकी लोगों की हत्या जारी रखी, तो उनका भी वही हाल कर दिया जाएगा जो कासिम सुलेमानी का हुआ था। गौरतलब है कि अमेरिका खाड़ी में क्षेत्र के अमेरिकी बलों पर ईरान समर्थक मिलिशियाओं के जरिये हमले कराने का आरोप लगाता रहा है। पिछले साल दिसंबर में मिसाइल हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार के मारे जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने 3 जनवरी को सुलेमानी पर ड्रोन हमले का आदेश दिया था। अमेरिका ने ठेकेदार पर हमले के लिए इराक में ईरान समर्थक मिलिशिया पर आरोप लगाया था। सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने आठ जनवरी को इराक स्थित अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया था। हालांकि, इसमें किसी अमेरिकी सैनिक की जान नहीं गई थी।

 

सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ने इस्माइल गनी को आनन-फानन में कुद्स फोर्स का नया प्रमुख बनाया है। गनी ने सुलेमानी के काम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। अमेरिका के विशेष दूत ब्रायन हुक ने अरबी भाषा के दैनिक समाचार पत्र अशरक अल-अवसत से कहा कि यदि गनी ने सुलेमानी के रास्ते पर चलना जारी रखा, तो उनका भी वैसा ही हाल कर दिया जाएगा। दावोस में दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप बहुत पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अमेरिका के लोगों या अमेरिकी हितों पर हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ईरानी शासन इस बात को अब समझने लगा है कि वह अमेरिका पर हमला नहीं कर सकता। इसलिए वह इससे दूर ही रहेगा। 

 

Ashish panwar

Advertising