अमरीका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वाशिंगटन आमंत्रित किया

Saturday, Oct 27, 2018 - 12:28 AM (IST)

तिब्लिसी: अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अगले वर्ष वाशिंगटन यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है। जार्जिया में शुक्रवार को बोल्टन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन को वाशिंगटन आने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि दौरे की तारीख अभी तय नहीं की गई हैं।

बोल्टन ने बताया कि युद्धविराम दिवस के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर 11 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में पुतिन और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेरिस में भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट, सीरिया में युद्ध और 2016 अमरीकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोपों पर मतभेदों के बीच जुलाई में हेलसिंकी में भी मुलाकात की थी। 

shukdev

Advertising