अमेरिका की कनाडा को चेतावनीः F-35 डील रद्द करने की गलती मत करना, वर्ना भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:26 PM (IST)

International Desk: अमेरिका को डर सता रहा है कि कनाडा F-35 लड़ाकू विमान सौदा रद्द कर सकता है। अमेरिका ने साफ़ चेतावनी दी है कि अगर कनाडा ने यह डील रद्द की तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कनाडा ने जनवरी 2023 में अमेरिका के साथ 88 F-35 जेट खरीदने का सौदा किया था, जिसकी कीमत 19 अरब कनाडाई डॉलर थी। इसके तहत अगले साल 16 विमानों की डिलीवरी तय थी, और कनाडा ने इसके लिए भुगतान भी कर दिया है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मार्च 2025 में संकेत दिए थे कि F-35 डील पर पुनर्विचार किया जाएगा। इसके बाद डील की समीक्षा के लिए एक टीम बनाई गई है, जो 22 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। अमेरिका इस बीच कनाडा को डील रद्द करने पर संभावित नतीजों के लिए चेतावनी दे चुका है।कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि सरकार अब F-35 की जगह स्वीडन से JAS-39 ग्रिपेन जेट** लेने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि सेना के साथ बैठकर यह तय किया जाएगा कि कनाडा के हित में कौन सा विकल्प बेहतर है।
क्या है मामला?
- कनाडा ने 2023 में अमेरिका से 88 F-35 जेट खरीदने पर साइन किया।
- अगले साल 16 विमानों की डिलीवरी होनी है।
- मार्च 2025 में मार्क कार्नी ने डील की समीक्षा का संकेत दिया।
- अब टीम रिपोर्ट देगी और अमेरिका ने चेतावनी जारी कर दी है।
- स्वीडन के JAS-39 ग्रिपेन जेट विकल्प के तौर पर विचार में हैं।