कंसास में बवंडर से 3 छात्रों की मौत, सैकड़ों मकान और इमारतें क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 05:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के कंसास के कुछ हिस्सों में आए बवंडर ने सैकड़ों मकानों और इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कई लोग घायल हो गए, जबकि 15,000 से अधिक लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बवंडर के बीच कंसास लौट रहे ओकलाहोमा मौसम विज्ञान विश्वविद्यालय के तीन छात्र शुक्रवार शाम एक हादसे में मारे गए।

 

ओक्लाहोमा हाईवे पेट्रोल रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास निवासी निकोलस नायर (20), इलिनॉइस निवासी गेविन शॉर्ट (19) और इंडियाना के रहने वाले ड्रेक ब्रूक्स (22) की शुक्रवार रात 11.30 बजे के करीब एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

 

एंडोवर के डिप्टी फायर चीफ माइक रूजवेल्ट ने एक बयान जारी कर बताया कि बवंडर से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 30 एजेंसियों के 200 से अधिक आपातकालीन कर्मचारियों के साथ शनिवार को खोज एवं बचाव अभियान जारी रहा। कंसास की गवर्नर लॉरा केली ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आपातकाल घोषित किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News