सीमा पर प्रवासी बच्चों के कथित उत्पीड़न की जांच करेगा अमेरिका

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 04:18 PM (IST)

लॉस एंजिलिसः अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मेक्सिको के साथ लगती दक्षिणी सीमा के पास स्थित आश्रय गृह में रह रही होंडुरास की एक किशोर लड़की को अश्लील तरीके से छूने के मामले के अलावा सीमा एजेंटों द्वारा प्रवासी बच्चों का उत्पीड़न किये जाने के आरोपों की वे जांच कर रहे हैं। ‘एनबीसी न्यूज' ने एरिजोना के युमा में स्थित सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा केंद्र में हुई इन घटनाओं के संदर्भ में बच्चों के बयान समेत इसकी आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए इस संबंध में खबर की थी।

इसी केंद्र में प्रवासी बच्चे रहते हैं। एक घटना 15 साल की होंडुरास की एक लड़की से जुड़ी है। लड़की का आरोप है कि एक सीमा एजेंट ने अन्य प्रवासियों के सामने ही उसे अश्लील तरीके से छुआ था और उसका उत्पीड़न किया था। ‘एनबीसी न्यूज' के अनुसार ऐसी घटनाएं नियमित तौर पर होती हैं। ‘एनबीसी' की खबर के अनुसार, लड़की ने बताया, ‘‘वह बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रही थी क्योंकि उसका उत्पीड़न करने वाला अधिकारी अन्य अधिकारी के साथ अंग्रेजी में बात कर रहा था और हंस रहा था।''

हिरासत में रखे गये प्रवासियों के साथ अपने आचरण को लेकर अमेरिकी सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा एजेंसी (सीबीपी) की गंभीर आलोचना हुई है। एजेंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उसने ‘‘ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लिया है और सभी औपचारिक शिकायतों की जांच कर रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News