अमेरिका के नेवादा विश्वविद्यालय में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या, संदिग्ध हमलावर भी मिला मृत

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 11:06 AM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका के लास वेगास स्थित नेवादा विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमले में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर भी मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध ‘लास वेगास स्ट्रिप' से कुछ ही मील दूर हुए इस हमले के बाद बुधवार सुबह भारी संख्या में पुलिस बल विश्वविद्यालय परिसर पहुंचा। उसने बताया कि हमले के वक्त छात्रों ने खुद को कक्षाओं में बंद कर लिया था।

PunjabKesari

अधिकारियों ने एक संदिग्ध हमलावर के सक्रिय रहने को लेकर पहली चेतावनी जारी करने के लगभग 40 मिनट बाद उसका पता लगाया और उसके मृत पाए जाने की सूचना दी। फिलहाल, पुलिस ने हमलावर की पहचान उजागर नहीं की है और उन्होंने हमले के मकसद का भी खुलासा नहीं किया है। यह गोलीबारी उस शहर में हुई है, जो अक्टूबर 2017 में ‘मांडले बे कैसीनो' में एक बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले से अभी तक नहीं उबरा है।

PunjabKesari

इस हमले में 60 लोगों की मौत हुई थी तथा सैंकड़ों लोग घायल हुए थे। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हमले में तीन लोग मारे गए हैं, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल, अधिकारियों ने घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि हमले के वक्त 30,000 लोगों की संख्या वाले परिसर में छात्रों और प्रोफेसरों ने खुद को कक्षाओं और छात्रवास के कमरों के भीतर बंद कर लिया था।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News