अमरीका ने उत्तर कोरिया भेजे बमवर्षक विमान

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2018 - 05:00 PM (IST)

वॉशिंगटनः कोरियाई प्रायद्वीप में अगले महीने होने वाले विंटर ओलंपिक के मद्देनजर अमरीका ने उत्तर कोरिया (प्योंगयांग) के आस-पास खुफिया बमवर्षक तैनात करने शुरू कर दिए हैं, जिसमें एक अतिरिक्त विमान वाहक और एक नया लड़ाकू जहाज शामिल है। अमरीकी सेना के अधिकारियों का कहना है कि ये कदम दैनिक प्रशिक्षण और पूर्व निर्धारित तैयारियों की वजह से उठाए गए हैं।

वाशिंगटन के दक्षिण के साथ वार्षिक सैन्य युद्धाभ्यास को पियोंगचांग ओलंपिक तक रोकने को राजी होने के बाद भी, ये कदम उठाने पर उत्तर कोरिया ने कहा कि ये अमरीका का उसकी सियोल के साथ शुरू हुई वार्ता को बाधित करने का प्रयास है।

अमरीका के इस कदम से अमरीका और कोरिया के बीच जुबानी जंग का तेज होना तय है। असैनिकीकरण क्षेत्र में दोनों कोरियाई देशों के प्रतिनिधित्वों ने आज दूसरे दौर की बातचीत की जिसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि मंडल का खेलों में शामिल होने की राह आसान करनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News