अमेरिका ने रूस की तीन कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 11:56 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ने ईरान ,सीरिया और उत्तर कोरिया को सामूहिक विनाश हथियार (डब्ल्यू एम डी) के विकास में कथित मदद देने के आरोप में रूस की तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूस की तीनों कंपनियां अमेरिका की ओर से चीन और सीरिया की प्रतिबंधित की गई 22 कंपनियों की सूची में शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के संघीय रजिस्टर ने मंगलवार को इस संबंध में नोटिस जारी करके कहा कि डब्ल्यू एम डी के प्रसार में तीनों देशों को मदद पहुंचाने के आरोप में रूस की कंपनियों को प्रतिबंधित किया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि रूस की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रशिक्षण केन्द्र ‘गैटचिना', इंस्ट्रूमेंट डिजायन ब्यूरो ‘टुला' और मॉस्को मशीन बल्डिंग प्लांट ‘एवानगाडर्' पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमेरिका ने चीन की 13 और लेबनीज हेजबुल्ला समेत सीरिया की पांच कंपनियों को भी प्रतिबंधित किया है। नोटिस में कहा गया,‘ सरकार की जानकारी में यह बात आई कि कई विदेशी कंपनियां ईरान, उत्तर कोरिया और सीरिया के लिए बने परमाणु हथियार अप्रसार कानून की धारा तीन का उल्लंघन करते हुए डब्ल्यू एम डी की गतिविधियों में लिप्त हैं। ' इस कानून के तहत डब्ल्यू एम डी के विकास में मदद पहुंचाने वाली कंपनियों अथवा व्यक्तियों पर जुर्माने का भी प्रावधान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News