अमेरिका का सख्त फैसला: दक्षिण सूडान के सभी वीजा किए रद्द, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 02:36 PM (IST)

Washington: अमेरिका ने सख्त फैसला लेते हुए दक्षिण सूडान के सभी वीजा रद्द कर दिए हैं।अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को कहा कि अमेरिका अब दक्षिण सूडान के पासपोर्ट धारकों के सभी वीजा रद्द कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः- भारत फिर बना मसीहा ! भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए 442 मीट्रिक टन खाद्य सहायता पहुंचाई
 

रुबियो ने दक्षिण सूडान की सरकार पर अमेरिका का फायदा उठाने का आरोप लगाया। रुबियो ने एक बयान में कहा, “अमेरिका समेत कोई भी देश अगर किसी देश के नागरिकों को अपने यहां से निकालता है, तो उस देश को समय रहते अपने नागरिकों को वापस बुला लेना चाहिए।

 ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान की किरकिरी! आतंकवादियों ने चुराए PAK सेना के सुरक्षा कैमरे, फेसबुक पर लगाई सेल
 

हालांकि दक्षिण सूडान की सरकार इस नियम का सही ढंग से पालन नहीं कर रही।” रुबियो ने कहा कि अमेरिका वीजा रद्द करने के अलावा दक्षिण सूडान के पासपोर्ट धारकों को अमेरिका में प्रवेश से रोकने के लिए भविष्य में वीजा जारी करने पर भी रोक लगाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News