ट्रंप ने चुनावी झटके के बाद थेरेसा के प्रति समर्थन जताया

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 10:30 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से फोन पर बात करके उन्हें समर्थन देने की बात कही है। थेरेसा की कंजर्वेटिव पार्टी ब्रिटेन के मध्याविधि चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने में नाकाम रही है।  


अमरीका और ब्रिटेन साथ काम करने को तैयार
व्हाइट हाऊस ने कल एक बयान में कहा,‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने अमरीका और ब्रिटेन के बीच विशेष संबंध की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया और इस बात को रेखांकित किया कि वह आने वाले वर्षों में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के साथ साझा लक्ष्यों और हितों को लेकर साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’


उलटा पड़ा मे का चुनावी दांव
प्रधानमंत्री थेरेसा मे की मध्याविधि कराने का दाव उल्टा पड़ गया है क्योंकि ब्रिटेन के मतदाताओं ने त्रिशंकु जनादेश दिया है, जिसने प्रधानमंत्री को सत्ता में बने रहने के लिए उत्तरी आयरिश पार्टी जैसी छोटी पार्टी से समर्थन मांगने पर मजबूर कर दिया है। देश ब्रेग्जिट की कठिन चर्चाओं के दौर से गुजर रहा है।  ब्रिटिश संसद की सभी 650 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। कंजर्वेटिव पार्टी को 318 सीटें मिली हैं जबकि विपक्षी लेबर पार्टी को 262 सीट मिली है। पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए 326 सीटों की जरूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News