US: फाइजर-बायोनटेक कोरोना वैक्सीन को मिली किशोरों पर आपातकालीन उपयोग की मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 06:34 AM (IST)

वाशिंगटनः यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने फाइजर-बायोनटेक की कोरोना वैक्सीन को 12-15 साल के बच्चों में आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। एफडीए ने कोरोना वायरस से लड़ाई में इसे एक अहम फैसला बताते हुए टीके के इस्तेमाल की मंजूरी दी। 
PunjabKesari
एफडीए के कार्यकारी आयुक्त डॉ जेनेट वुडकॉक ने कहा कि यह विस्तार ‘हमें सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाता है।’ उन्होंने कहा, “माता-पिता और अभिभावक इस बात के लिए आश्वस्त हो सकते हैं कि एजेंसी ने सभी उपलब्ध डेटा की कठोर और गहन समीक्षा की है, जो कि हमारे सभी कोरोना वैक्सीन आपातकालीन उपयोग प्राधिकरणों के पास है।”
PunjabKesari
कंपनी का टीका 16 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले ही मंजूर किया जा चुका है। हालांकि कंपनी ने पाया कि उसका टीका छोटे बच्चों पर भी कारगर है, जिसके महज एक महीने बाद यह घोषणा हुई है। अमेरिका में अक्टूबर के बाद से पहली बार रोजाना के मामले कम होकर औसतन 50,000 से नीचे पहुंच गए हैं। परिवहन सुरक्षा प्रशासन के अनुसार, अमेरिकी हवाईअड्डा जांच केंद्र में करीब 16.7 लाख लोगों की जांच हुई जो पिछले साल मध्य-मार्च से सर्वाधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News