अमरीकी संसद के स्पीकर रेयान नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 09:20 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका के प्रतिनिधि सभा के शीर्ष रिपब्लिकन नेता पॉल रेयान ने अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद सेवा निवृत होने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से रिपब्लिकन पार्टी के भीतर मध्यावधि चुनाव से पहले नेतृत्व की लड़ाई शुरू हो गई है।

प्रतिनिधि सभा के स्पीकर के इस निर्णय के बारे में उनके सलाहकार ब्रेंडन बक ने घोषणा की। सलाहकार का कहना है कि वह नवंबर में होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। बक ने एक बयान में कहा , आज सुबह स्पीकर रेयान ने अपने सहयोगियों से कहा है कि प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में यह उनका अंतिम वर्ष होगा।

रेयान कभी भी पूरे तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्वीकार नहीं कर पाए थे। ट्रंप ने रेयान के सेवानिवृति की घोषणा के बाद ट्वीट किया , वास्तव में एक अच्छा आदमी। जैसा कि वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे तो वह अपने पीछे इतनी उपलब्धियां छोड़ गए हैं , जिस पर कोई सवाल नहीं खड़ा करेगा। हम आपके साथ हैं पॉल। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News