अफगानिस्तान में छूटे अमेरिकी सैन्य उपकरणों का अब रूस-चीन को होगा लाभ : ट्रंप

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 02:28 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को डेस मोइनेस में ‘अमेरिका बचाओ रैली’ में  कहा कि अफगानिस्तान में छूटे अमेरिकी सैन्य उपकरणों से अब रूस और चीन समेत अन्य शक्तियों को फायदा होगा।  उन्होंने कहा कि रूस और चीन के पास पहले से ही हमारे महान हेलीकॉप्टरों के नमूने हैं, हमारे पास अपाचे हेलीकॉप्टर हैं और वे अब उपकरण को फिर से इंजीनियरिंग कर रहे हैं, वे डी-इंजीनियरिंग कर रहे हैं, वे इसे अलग कर रहे हैं, वे इसका पता लगा रहे हैं और बहुत जल्द ही वे कम पैसे में सबसे अच्छी चीजें बनाएगे। 

 

ट्रंप ने कहा कि कुछ दावों के विपरीत अफगानिस्तान में छोड़े गए उपकरण अक्षम नहीं थे और अमेरिकी हथियारों और उपकरणों की ‘जबरदस्त संख्या’ अब काला बाजार में बेची जा रही है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिकी निकासी उड़ानों में अफगानिस्तान से निकाले गए सभी लोगों में से केवल तीन प्रतिशत ही वाशिंगटन में ले जाने के योग्य थे। उन्होंने कहा, “उन्हें पता नहीं था कि उन विमानों में कौन सवार हो रहा है। सितंबर में श्री ट्रंप ने जॉर्जिया के पेरी में समर्थकों की भीड़ से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का अफगानिस्तान से सेना की वापसी को संभालना अक्षमता का एक बड़ा प्रदर्शन था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News