पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 सैन्यकर्मियों की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 09:37 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका का एक सैन्य हेलीकॉप्टर पश्चिम इराक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार सात सैन्य कर्मी मारे गए। एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह इराक से सीरिया जा रहा एक नियमित सैन्य परिवहन अभियान था। उन्होंने कहा, ‘‘ हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे, समझा जाता है कि वे सब मारे गए।’’ 

एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि गुरूवार को हुए हादसे में मारे गए लोगों में चार वायुसेना कर्मी शामिल थे। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि सिकोरस्की एचएच-60 पेव हॉक हेलीकॉप्टर के हादसे की वजह दुश्मन की गतिविधियां नहीं लगती। वायुसेना तलाश एवं बचाव कार्यों के लिए इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करती है। गुरूवार को एक जगह से दूसरी जगह चक्कर लगाते समय वह अंबार प्रांत के कायम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News