अमेरिकी सरकार लगा सकती है बोइंग कंपनी पर 4 अरब का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:51 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका की सरकार एरोस्पेस बेड़े के 133 विमान में दोषपूर्ण पार्ट लगाने के कारण बोइंग कंपनी पर लगभग 4 अरब का जुर्माना लगा सकती है। अमेरिका के संघीय विमानन प्राधिकरण (फा) ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘फा ने लगभग 133 विमानों में दोषपूर्ण पाटर् लगाने के कारण बोइंग कंपनी के खिलाफ 3.9 अरब से अधिक का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News