अमेरिका से आई गुड न्यूज, 2025 में पहली बार सस्ता हुआ लोन

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 12:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: साल 2025 की शुरुआत में अमेरिका से एक राहत भरी खबर सामने आई है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (Fed) ने करीब 9 महीने बाद पॉलिसी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी (25 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की है। इसके बाद अब फेड की ब्याज दरों की नई रेंज 4% से 4.25% हो गई है। इससे पहले फेड ने दिसंबर 2024 में भी इतनी ही कटौती की थी। साल 2024 में कुल मिलाकर फेड ने 1 फीसदी की दर से ब्याज दरों में कटौती की थी।

शेयर बाजार में तेजी, सोने की कीमतों में गिरावट

फेड के इस फैसले का असर बाजारों में साफ देखने को मिला। अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी आई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में भी हल्की तेजी देखी गई है।

फेड पर लंबे समय से था दबाव

फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव लंबे समय से बना हुआ था। एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति फेड से सस्ते कर्ज के लिए दबाव बना रहे थे, वहीं दूसरी ओर आम लोग भी लोन सस्ता करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, कुछ समय पहले ट्रंप के टैरिफ प्रोग्राम के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है। लेकिन अब तक आए महंगाई के ताज़ा आंकड़े चिंता जनक नहीं हैं। इसी वजह से फेड ने यह कदम उठाया।

इस साल हो सकती हैं दो और कटौतियां

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन ने इशारा किया है कि साल 2025 में दो बार और ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। माना जा रहा है कि नवंबर और दिसंबर की मीटिंग में फेड 25-25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। यानी साल भर में कुल मिलाकर 75 बेसिस प्वाइंट की राहत मिल सकती है। हालांकि, इस बार की मीटिंग में गवर्नर मिरान डिसेंट ने एक बार में ही 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की सिफारिश की थी, लेकिन बहुमत 25 बेसिस प्वाइंट के पक्ष में रहा। इसी के चलते 0.25 फीसदी की कटौती का फैसला लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News