उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने रूसी बैंकों पर लगाए नए प्रतिबंध

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 11:25 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ने उत्तर कोरिया और उसके परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर नए प्रतिबंधों के तहत शुक्रवार को 2 रूसी बैंकों को बैन कर दिया। उत्तर कोरिया के मंगलवार को तीन नए बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण करने के बाद अमेरिका ने ये प्रतिबंध लगाए हैं। तीन मिसाइल में एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल है।

 

अमेरिकी वित्त विभाग ने प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा शुक्रवार को लगाये गये प्रतिबंधों में दो रूसी बैंक शामिल हैं जिनके नाम फार ईस्टर्न और स्पुतनिक हैं।  माना जा रहा है कि अमेरिका का ये कदम रूस द्वारा उत्तर कोरिया के पक्ष में वीटो पावर का इस्तेमाल करने के चलते लगाया गया है।

 

उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने के बाद अमेरिका ने उसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नए प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव का चीन और रूस ने वीटो का इस्तेमाल करते हुए विरोध किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News