'अमरीका-रूस के संबंधों में ओबामा ने लगाया था टाइम बम'

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 11:47 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमरीकी अधिकारी ऐसा कोई भी साक्ष्य पेश नहीं कर सके हैं जिससे यह साबित होता हो कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में मॉस्को की कोई भूमिका थी। 


लावरोव ने कहा कि अमरीका और रूस के संबंधों को खराब करने के लिए ये आरोप पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन ने गढ़े थे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में कल संवाददाताओं से कहा,‘‘उन्होंने अमरीका और रूस संबंधों में यह टाइम बम लगा दिया है। मुझे नोबेल पुरस्कार विजेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी।’’


विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से वे साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा था जो साबित करते थे कि रूस ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान को गुपचुप तरीके से समर्थन दिया था।लावरोव ने कहा कि टिलरसन ने अपने जवाब में कहा था कि वे साक्ष्य गोपनीय जांच का हिस्सा हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News