चक्रवात से फिर मुश्किल में अमरीका, आपातकाल घोषित

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 12:32 PM (IST)

न्यू ओर्लियंस: चक्रवात नेट से अमरीका फिर मुश्किल में दिख रहा है। यह तूफान  कम आबादी वाले मिसिसिप्पी शहर के बेहद करीब आ चुका है।  मध्य खाड़ी तट के इलाके में हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। नेट के बिलोक्सी, मिसिसिप्पी के पास दूसरी बार दस्तक देने की संभावना जताई गई है।

इसके साथ ही घरों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बाढ़ के पानी के प्रवेश की चेतावनी जारी की गई है। तूफान का केंद्र न्यू ओर्लियंस के पूर्व की तरफ हो गया है, इससे शहर इस भयानक तूफान के विध्वंसक हवाओं से बच गया है।  लुईसियाना, मिसिसिप्पी और अलबामा के गवर्नरों ने आपातकाल घोषित किया है। ये तीनों राज्य ज्यादातर इस मौसम में आए तूफान से बचे हुए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News