अमरीका ने भी किम जोंग को दिखाई ताकत

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 04:28 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के अधिकारियों ने आज कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में शक्ति प्रदर्शन के लिए अमरीका ने भी ताकत दिखाते हुए बमवर्षकों ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी।
PunjabKesari
दक्षिण कोरियाई और जापानी वायु सेनाओं के लड़ाकू विमानों के साथ यूएस बी-1बी बमवर्षकों ने 10 घंटे के द्विपक्षीय मिशन में हिस्सा लेते हुए अभ्यास किया। यह अभ्यास प्योंगयांग द्वारा गत शुक्रवार किए गए दूसरे आईसीबीएम परीक्षण के बाद किया गया।

इस परीक्षण के बाद किम जोंग-उन ने कहा कि यह कदम दिखाता है कि देश अमरीका में किसी भी लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता रखता है। पैसिफिक एयर फोर्सेज कमांडर जनरल टैरेंस ओ शॉनेसी ने अपने एक बयान में कहा,‘‘उत्तर कोरिया अब भी क्षेत्रीय स्थिरता पर सबसे सन्निकट खतरा बना हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि जरूरत पड़ी तो हम त्वरित, घातक अ‍ैर भारी बल से अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देने के लिए तैयार हैं।’’
PunjabKesari
अपनी प्रतिक्रिया में बीजिंग ने सभी पक्षों से संयम बरतने के लिए कहा है। अमरीका से पहले हाल ही में उत्तर कोरिया ने अपने दूसरे मिसाइल का टैस्ट किया था जिसपर नेता किम जोंग ने कहा था कि पूरा अमरीका हमारे निशाने पर है। किम जोंग उन ने शनिवार को कहा कि अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का दूसरा परीक्षण यह दिखाता है कि उनका देश अमरीका के मुख्य भूभागों तक हमला कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News