US फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 10:24 AM (IST)
नई दिल्लीः अमरीकी फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन अक्टूबर से राहत पैकेज वापस लेने की बात जरूर कही है। वहीं इस साल ब्याज दरों में एक बढ़त और 2018 में 3 बढ़ौतरी होगी की संभावना बताई है। फेड का यह भी कहना है कि बेहतर ग्रोथ, कम बेरोजगारी और 2 फीसदी महंगाई की उम्मीद है। बता दें कि फेड ने राहत पैकेज के तहत 2008 से बॉन्ड खरीदने शुरु किए थे।
इस वर्ष 2 बार बढ़ी ब्याज दरें
फेड चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने इस साल 3 बार ब्याज दरों में बढ़ौतरी के संकेत दिए थे। हालांकि फेड रिजर्व ने मार्च और जून में ब्याज दरें बढ़ाई थी। बता दें कि इससे पहले जून में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ौतरी की थी। उस समय अमरीका में ब्याज दरें बढ़कर 1 से 1.25 फीसदी हो गई थी।