तुर्की स्थित अमेरिकी दूतावास सुरक्षा खतरों के कारण हुआ बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 12:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: तुर्की स्थित अमेरिकी दूतावास आज अज्ञात सुरक्षा खतरों के कारण बंद रहेगा। दूतावास की वेबसाइट पर रविवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार अमेरिका नागरिकों से अपील की गई है कि वे अंकारा स्थित दूतावास न आएं और भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। 

बयान के अनुसार सुरक्षा खतरों के कारण दूतावास बंद रहेगा। सेवाएं बहाल होने पर दूतावास दोबारा खोलने की जानकारी दी जाएगी। खतरे से जुड़ी विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं की गई। राजधानी अंकारा स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर वर्ष 2013 में हुए आत्मघाती हमले में हमलावर और तुर्की का एक सुरक्षा कर्मी मारे गये थे। तुर्क अधिकारियों ने हमले के लिए घरेलू वामपंथियों का जिम्मेदार बताया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News