आयात पर अमरीका के शुल्क से प्रभावित होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था: चीन

Wednesday, Feb 14, 2018 - 07:00 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने आयात पर नए शुल्क लगाने की अमरीका की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अमरीकी इस्पात एवं एल्यूमिनियम उद्योग को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह नए शुल्क लगाने समेत सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

अमरीका पहले ही चीन निर्मित उत्पादों पर कई शुल्क लगा चुका है जिसके कारण दोनों देशों के बीच व्यापार संघर्ष शुरू होने का खतरा बढ़ गया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ‘‘एकपक्षीयता या संरक्षणवाद का कोई भी कदम वैश्विक व्यापार को प्रभावित करेगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार को नुकसान पहुंचाएगा।’’

उन्होंने कहा कि अमरीका और चीन के बीच वृहद व्यापार तथा दोनों अर्थव्यवस्थाओं की एक-दूसरे पर बढ़ती निर्भरता के बीच कुछ टकराव नैर्सिगक हैं। ट्रंप प्रशासन के पास चीन के एल्यूमिनियम, इस्पात और बौद्धिक संपदा आदि के संबंध में निर्णय लेने के लिए दो महीने का समय है। 

Advertising