दक्षिण चीन सागर पर अमरीका को चीन ने दी हिदायत

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 01:03 PM (IST)

बीजिंग:चीन की सरकारी मीडिया तथा विशेषज्ञों ने दक्षिण चीन सागर में पकड़े गए अमरीकी नौसेना के समुद्र के भीतर चलने वाले ड्रोन को इस समुद्र क्षेत्र में जासूसी के प्रयास का हिस्सा करार दिया है,इसके बावजूद चीन को उम्मीद है कि इस विमान को अमरीका को सौंपने में कोई विवाद नहीं होगा।अमरीका को दक्षिण चीन सागर में जासूसी करना बंद कर देना चाहिए। 


इस बीच अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में आक्रामक रुख अपनाते हुए ट्वीट किया कि चीन इस विमान के उपकरणों की चोरी कर रहा है।अमरीका के रक्षा विभाग ने शनिवार को चीन से इस संबंध में औपचारिक आपत्ति की थी। चीन को दक्षिण चीन सागर में अमरीका की गतिविधियों को लेकर गहरा संदेह है।उसकी मीडिया ने पकड़े गए ड्रोन को जासूसी के प्रयास का हिस्सा करार दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News