अमरीका ने पाक सेना को दिए 6 सैन्य विमान

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 03:29 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के लिए कल का दिन काफी अच्छा रहा। दरअसल अमरीका ने पाक सेना को 6 नए सेशना एयरक्राफ्ट, 2 सेशना 208 कैरवैन और 4 सेशना टी-206एच विमान दिए हैं। अमरीकी रक्षा विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है।


'द डॉन' अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक, अमरीका के रक्षा विभाग ने अप्रैल 2016 में घोषणा की थी कि उसने सेशना एयरक्राफ्ट कंपनी को 97 करोड़ रुपए का फिक्स्ड-प्राइस अनुबंध दिया है जिसके तहत कंपनी को पाकिस्तान के लिए दो सेशना 208B ग्रैंड कैरावैन ईएक्स एयरक्राफ्ट और 4 सेशना T-206H स्टेशनएयर एयरक्राफ्ट्स बनाने थे।

पाकिस्तानी सेना ने भी बयान जारी कर इन विमानों के लिए अमरीका को शुक्रिया कहा है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया है, 'अमरीका की मदद से पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों की आतंकवाद से लड़ने की क्षमता और मजबूत हो गई है। जब पाकिस्तान और अमरीका साथ मिलकर आतंकवाद से मुकाबला करते हैं, तो वे ज्यादा मजबूत स्थिति में होते हैं।' अमरीकी रक्षा विभाग की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि कैरावैन और स्टेशएयर विमानों की मौजूदगी से पाकिस्तानी सेना बेहतर तरीके से बचाव कार्य कर सकेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News