अमरीकी रक्षा मंत्री इस्राइल पहुंचे, देश को मिले एफ 35 लड़ाकू विमान

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 06:15 PM (IST)

तेल अवीव:अमरीकी रक्षा मंत्री अश कार्टर इस्राइल के दौरे पर हैं और मेजबान देश को अगली पीढी के 2 एफ 35 लड़ाकू विमान मिलने वाले हैं।कार्टर का आज तेल अवीव सैन्य अड्डे पर ‘मिलिट्री आनर गार्ड’ के साथ स्वागत किया गया।ये विमान आगामी वर्षों में अपने मध्य एशिया के पड़ोसियों के मुकाबिल इस्राइल की सेना को मजबूती देंगे।

इस्राइली रक्षा मंत्री एविगदोर लीबरमैन ने कहा कि उन्होंने हमारे क्षेत्र में हवाई प्रभुत्व कायम रखने के लिए एक और औजार सौंपा है।उन्होंने कार्टर का आभार जताया।एफ 35 पेंटागन का सबसे महंगा हथियार कार्यक्रम है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 400 अरब डालर है।इस्राइल यह विमान पाने वाले कुछ गिने चुने सहयोगी देशों में शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News