अमेरिका-चीन अगले चरण की व्यापार वार्ता के लिए सहमत

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 09:33 AM (IST)

बीजिंगः चीन के उप प्रधानमंत्री लियू ही ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका और चीन अक्टूबर में अगले चरण की व्यापार वार्ता आयोजित करने के लिए सहमत हो गए हैं ।  लियू  ही ने अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन और व्यापार प्रतिनिधि रॉबटर् लाइटहाइजर के साथ आज टेलीफोन पर बातचीत की।

 

उन्होंने कहा दोनों पक्ष ने व्यापार विवाद को सुलझाने के लिए अक्टूबर की शुरुआत में वाशिंगटन में अगले चरण की व्यापार वार्ता आयोजित करने पर सहमत हो गये हैं। इससे पहले की रिपोटर् में द्विपक्षीय व्यापार विवाद के निपटारे के लिए 13वें चरण की बातचीत सितंबर में करने सुझाव दिया गया था। इससे पहले शंघाई में जुलाई में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News