अमेरिका ने पायलट लाइसेंस स्कैंडल सामने आने के बाद पाकिस्तानी उड़ानों पर लगाई पाबंदी

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 01:50 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका ने पायलट लाइसेंस स्कैंडल सामने आने के बाद पाकिस्तान की विमानन व्यवस्था की सुरक्षा रेटिंग को कम कर दिया है। साथ ही वह पाकिस्तान की एयरलाइंस कंपनियों द्वारा अमेरिका के लिए नई सेवाएं शुरू करने पर रोक लगाएगा। अमेरिका ने यह कदम उन खबरों के बाद उठाया है, जिनमें कहा गया था पाकिस्तान के करीब एक-तिहाई से अधिक पायलटों ने परीक्षाओं में धोखाधड़ी की, लेकिन फिर भी देश के नागर विमानन प्राधिकरण से उन्हें लाइसेंस मिल गया।

अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि उसने पाकिस्तान को तथाकथित दूसरी रेटिंग की श्रेणी में रखा है, जिसका अर्थ है कि पाकिस्तान की उड़ान सेवाएं अमेरिका के लिए नई उड़ानें शुरू नहीं कर सकेंगी। साथ ही अमेरिकी उड़ान सेवाएं पाकिस्तानी उड़ानों के टिकट नहीं बेच सकेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News