अमरीका ने भारत और पाक के बीच तनाव कम करने की अपील की

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 10:29 AM (IST)

वाशिंगटन: पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने का कड़ा संदेश देेते हुए व्हाइट हाऊस ने आज भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव कम किए जाने की अपील की।  


व्हाहट हाऊस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं आपको यह बता सकता हूं कि हमने क्षेत्र से मिली कुछ रिपोर्ट देखी हैं। इन रिपोर्टों में यह रिपोर्ट भी शामिल है कि भारत एवं पाकिस्तान की सेनाएं एक दूसरे के संपर्क में हैं और हम तनाव कम करने के लिए भारत एवं पाकिस्तान के बीच जारी वार्ता को प्रोत्साहित करते हैं।’अर्नेस्ट ने कहा कि अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने कल अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से बात की और कहा कि अमरीका चाहता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए लश्कर ए तैयबा एवं जैश ए मोहम्मद समेत आतंकवादी संगठनों से निपटे और उनकी वैधता खत्म करे।उन्होंने कहा,‘‘राजदूत सुसान ने यह स्पष्ट किया कि अमरीका क्षेत्र में सीमा पार से आतंकवाद के खतरे को लेकर चिंतित है। अमरीका पूरी उम्मीद करता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादियों एवं आतंकवादी संगठनों से निपटने एवं उन्हें अवैध घोषित करने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई करेगा।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News